अनियंत्री होकर पलटा ट्रक, दबने से ड्राइवर की मौत

भंडारा: जिले के सड़क हादसे लगातार बढ़ती जारही है। शनिवार को राष्ट्र्य महामार्ग छह पर ट्रक के अनियंत्रित होलार पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं क्लीनर घायल हो गया है। मृतक की पहचान सर्वेश सोनी, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में की है। यह घटना शनिवार रात दो बजे धारगांव क्षेत्र में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर जिले के काटोल से ट्रक में चना लोड कोलकाता की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक गलत दिशा की तरफ चला गया। इसका आभास होते ही ड्राइवर ने गाडी को फिर से सही रास्ते में लाने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही ड्राइवर उसके नीचे आ गया, जहां जगह पर ही उसकी मौत मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया।

admin
News Admin