Bhandara: राज ठाकरे ने साकोली में गर्ल्स हॉस्टल का किया दौरा, छात्राओं को दिया अपना नंबर, गडचिरोली के लिए हुए रवाना

भंडारा: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पूर्वी विदर्भ का अपना दौरा कल गोंदिया से शुरू किया और कल उन्होंने गोंदिया में कार्यकर्ताओं से बातचीत की। शाम को राज ठाकरे भंडारा जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए साकोली शहर के तुली होटल में रुके।
वहीं, आज सुबह गढ़चिरोली जाते वक्त जैसे ही उनकी नजर साकोली में गर्ल्स हॉस्टल पर पड़ी तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और हॉस्टल में जाकर छात्राओं से समस्याओं के बारे में जाना। बदलापुर की घटना के बाद राज ठाकरे ने लड़कियों से बातचीत की.
राज ठाकरे ने छात्राओं से पूछा कि क्या हॉस्टल सुरक्षित है, सीसीटीवी कैमरे हैं या नहीं। राज ठाकरे के साथ मौजूद कार्यकर्ता से बात करते हुए राज ठाकरे ने उन्हें नंबर भी दिया और कहा कि अगर कोई समस्या हो तो तुरंत उन्हें बताएं.

admin
News Admin