Bhandara: तुमसर वन क्षेत्र के खंडाद गांव में मृत पाया गया बाघ

भंडारा: भंडारा जिले के तुमसर वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खंडाद गांव में एक बाघ मृत पाया गया है.
तुमसर वन क्षेत्र के वन रेंजर वासनिक और सेलोकर को गश्त के दौरान खंडाद गांव के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बाघ का शव मिला. उन्होंने इसकी जानकारी सीनियर्स को दी, जिसके बाद सीनियर्स मौके पर पहुंचे और आगे की जांच कर रहे हैं.
फार्म से पूछने पर उसने बताया कि बाघ को तीन दिन पहले ही खेत में पत्तों से ढंके दिया गया था. लेकिन मृत बाघ की हालत देखकर कहा जा रहा है कि बाघ की मौत 8 से 10 दिन पहले हुई है.

admin
News Admin