Bhandara: तुमसर तहसील में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, 14 माह के बालक की पानी की टंकी में डूबने से मौत

भंडारा: भंडारा जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. एक 14 महीने का बच्चा के पानी के टैंक में डूब गया। जिससे उसकी मौत होगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तुमसर तहसील के राजापुर में हुई। मृत बच्चे का नाम आद्विक अतुल सहारे है।
घटना के दिन अद्विक को उसके पिता साथ में लेकर पड़ोस के घर में गए थे। वहां बेटे को खेलने के लिए छोड़ कर वो कुछ काम से बाहर गए, लेकिन उसके बाद मासूम अद्विक खेलते - खेलते पडोसी के घर से बाहर निकला और अपने घर लौट आया। जहां वो आँगन में पानी की टंकी में गिर गया। लेकिन तब किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
बाद में जब बच्चा कहीं नजर नहीं आया तो सभी उसे सभी ढूंढने लगे, इसी दौरान पानी की टंकी में उसका शव दिखाई दिया। इस घटना से उसके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin