वीडियो - गणेश विसर्जन के दौरान विधायक फुंडकर और गायकवाड़ ने भक्तों संग किया डांस

बुलढाणा -पूरे देश में गणेशोत्सव के साथ ही विसर्जन के दौरान भी भक्तों का जबरदस्त उत्साह रहा। बुलढाणा जिले में भक्तों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का उत्साह भी देखने लायक रहा। बुलढाणा जिले के खामगांव में विधायक आकाश फुंडकर ने गणपति विसर्जन के दौरान अन्य भक्तों के साथ ढोल ताशे की धुन पर ताल मिलाये। ऐसे ही अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ का भी उत्साह देखते बना। भक्तों के संग गुलाल उड़ाते हुए ढोल ताशे के धुन पर उनका उत्साह देखते बन रहा था।

admin
News Admin