Buldhana: संत चोखामेला की 756वीं जयंती समारोह, जन्मस्थली विकास से कोसों दूर
बुलढाणा: बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा तहसील में संत चोखामेला के जन्म स्थान मेवुना राजा में आज चोखामेला की 756वीं जयंती मनाई गई.
पिछले 25 वर्षों से यह संत चोखामेला जयंती कार्यक्रम जिला परिषद प्रशासन द्वारा मनाया जा रहा है. हालांकि श्रद्धालुओं को आज भी इस बात का मलाल है कि इस स्थान का विकास नहीं हो सका।
admin
News Admin