Buldhana: 'रामदेव बाबा को करो गिरफ्तार', राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का विरोध प्रदर्शन
बुलढाणा: ओबीसी समुदाय का अपमान करने की बात कहकर रामदेव बाबा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की ओर से आज खामगांव में विरोध प्रदर्शन किया गया.
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से रामदेव बाबा की एक 'क्लिप' वायरल हो रही है. इस क्लिप में उन्होंने खुदको अग्निहोत्री ब्राह्मण बताया जबकि वह ओबीसी हैं। ओबीसी समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्होंने समुदाय का अपमान किया है.
इसी को लेकर आज राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष रामदेव बाबा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर रामदेव बाबा की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर विरोध जताया गया.
admin
News Admin