ज्ञान गंगा अभ्यारण्य में स्वच्छता अभियान, सफाई में 10 बोरी शराब और बीयर की कांच की बोतलें मिली

बुलढाणा: पर्यावरणविद वाइल्डलाइफ सोसायटी ने जिले के ज्ञान गंगा अभ्यारण्य से गुजरने वाले बुलढाणा-खामगांव रोड के आसपास फेंकी गई 10 बोरी शराब और बीयर की कांच की बोतलों को एकत्र किया है. पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था वाइल्डलाइफ सोसायटी वर्ष 2016 से हर साल इस पहल को लागू करती आ रही है.
इस अभ्यारण्य में सैकड़ों की संख्या में जंगली जानवर हैं और उन्हें जंगल में घूमते समय कहीं भी कष्ट न हो, इस उद्देश्य से इस सामाजिक संस्था ने यह पहल शुरू की है. इस दौरान उन्होंने शराब और बीयर की कांच की बोतलों से भरी 10 बोरी एकत्र की हैं और पूरे जंगल में घूमकर उन्हें अभ्यारण्य से बाहर निकाला है. और यह अनुभूति हो रही है कि यह ज्ञान गंगा अभ्यारण्य कांच की बोतलों से मुक्त हो गया है.

admin
News Admin