Buldhana: रात को खराब सड़क पर गिरा व्यक्ति, सुबह लगा दी अपनी बाइक में आग! पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुलढाणा: रात के समय खराब सड़क से गुजरते समय गिरने से एक युवक ने आज खुदकी बाइक जला दी. यह घटना बुलढाणा शहर के चिखली रोड पर वृन्दावन नगर में हुई.
दुपहिया वाहन चालक का नाम राजू भीमराव भगत है. बाइक जलाने की घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और दुपहिया वाहन के मालिक को हिरासत में ले लिया.
वृन्दावन में प्रवेश करने वाली सड़क कई वर्षों से खराब है और इस सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जिससे नागरिकों को इस सड़क पर आवागमन में परेशानी हो रही है. इसी के विरोध में राजू भीमराव भगत ने अपनी बाइक जलाकर विरोध जताया है.
admin
News Admin