Buldhana: तेंदुए के हमले में किसान की मौत
बुलढाणा: ज्ञानगंगा अभयारण्य के देवारी में आज तेंदुए के हमले में एक किसान की मौत हो गई. किसान का नाम सुनील निवृत्ति झीने (38, देवरी) है. शनिवार शाम वह खेत में काम कर रहा था तभी तेंदुए ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। उन्होंने विरोध करने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफ़ी था।
किसान की चीख सुनकर आसपास के खेतों से लोग मौके पर पहुंचे। और तेनुए को भगाया, लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। तुरंत इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई, लेकिन काफी देर होने के बावजूद अधिकारी मौके पर नहीं पहुचे। बताया गया कि वन्य जीव अधिकारी चेतन राठौड़ लोनार में आयोजित बैठक में गये थे।
admin
News Admin