Buldhana: तहसील में कांटे की टक्कर, मविआ का परचम
- 9 में से 5 सीटें मविआ के पास तथा 4 भाजपा-शिंदे गुट की ओर
बुलढाना: तहसील अंतर्गत रविवार को 10 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान लिया गया था. जिसमें महाविकास आघाडी ने 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज कर परचम लहराया है, चार सीटें भाजपा - शिंदे गुट की व एक सीट निर्दलीय घोषित की गई है.
ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच पद एक व सदस्य अधिक होने के कारण सरपंच पद के लिए कांटे की टक्कर होती नजर आई. इस दौरान तहसील अंतर्गत के सभी ग्राम पंचायतों में पैसे का लेन देन से लेकर कास्ट फैक्टर भी जमकर चलता नजर आया. चुनाव के पूर्व सभी दलों की ओर से अपने ही पार्टी के सबसे अधिक सरपंच चुनकर आने का दावा किया जा रहा था. जो पूरी तरह से गलत साबित होता नजर आया. मतदाताओं ने किसी एक पार्टी को अधिक नहीं बल्कि सभी पार्टी के उम्मीदवारों को अवसर दिया है.
पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में शिंदे गुट व ठाकरे गुट की ही चर्चा हो रही थी. इस चर्चा का लाभ सबसे अधिक शिंदे गुट को होने की संभावना जताई जा रही थी किंतु बुलढाना तहसील में शिंदे गुट को मात्र एक ही सीट पर सफलता मिलती नजर आई. बुलढाना निर्वाचन क्षेत्र पर विधायक संजय गायकवाड़ की अच्छी खासी पकड़ है. जिसके बावजूद निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विधायक संजय गायकवाड को सफलता नहीं मिल पाई.
रविवार को हुए 10 ग्राम पंचायतों के मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना की गई. जिसमें तहसील के ग्राम दत्तपुर में कांग्रेस के संदीप कांबले सरपंच के रूप में चुनकर आए हैं. गिरडा ग्राम पंचायत में महा विकास आघाडी की सुनीता गायकवाड़, मौंढाला में राष्ट्रवादी कांग्रेस की सुनीता काले, सव ग्राम पंचायत में राष्ट्रवादी कांग्रेस की इंदू शेलके, रुईखेड मायंबा में कांग्रेस के अनिल फेपाले, येलगांव में भाजपा के दादाराव लवकर, इरला में भाजपा के मोहन खंडागले, चिखला में भाजप के पराग वाघ, उमाला में शिंदे गुट के पंडित सपकाल, सुंदरखेड़ ग्राम पंचायत में निर्दलीय अपर्णा चौहान सरपंच बनी है.
admin
News Admin