Buldhana: खामगांव अकोला मार्ग पर भीषण अपघात, एक व्यक्ति की मौत

बुलढाणा: शनिवार सुबह अकोला खामगांव मार्ग पर चार्जर ढाबे के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना सुबह आज साढ़े 10 बजे हुई.
आज सुबह साढ़े दस बजे के दरमियान अकोला के आकृति नगर निवासी भगवान शर्मा अकोला से खामगांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पारस फाटे से खामगांव की दिशा में अंदाजन 700 मीटर की दूरी पर चार्जर ढाबे के समीप उनके दो पहिया वाहन को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दो पहिया चालक भगवान शर्मा आकृति की घटनास्थल पर मौत हो गई.
अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद उन्हें कुचल दिया जिस कारण उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद बालापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को बालापुर आरोग्य केंद्र भेजा गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

admin
News Admin