Buldhana: पहले होने वाली पत्नी के साथ किया बलात्कार, फिर गला रेतकर की हत्या
बुलढाना: मेहकर तहसील के ग्राम वरुड निवासी युवक का विवाह जालना जिले के मंठा तहसील अंतर्गत ग्राम बिलोरा निवासी युवती से ठहराया गया था। किंतु विवाह के पूर्व ही आरोपी ने होने वाले पत्नी पर अत्याचार किया व फिर तेज हथियार से उसका गला रेत दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में खलबली मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार जालना जिले के मंठा तहसील अंतर्गत के ग्राम बिलोरा निवासी किसान संदीप जाधव की 17 वर्षीय बेटी सपना जाधव का विवाह वरुड निवासी सुशील पवार के साथ तय किया गया था। यह विवाह 17 मार्च 2023 को होनेवाला था। शनिवार को वर व वधु परिवार की ओर से विवाह की तैयारियों को लेकर जिले के दुसरबीड में कपड़े लेने के लिए पहुंचे थे। सभी परिवार इस खरिदारी में लगा हुआ था।
इस बात की जानकारी सुशील को थी। जिसके चलते वह बाइक पर सवार होकर बिलोरा पहुंचा। जहां सपना घर पर अकेली ही थी। इस बात का लाभ उठाते हुए सुशील ने सपना के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जिसे सपना ने विरोध जताया। किंतु सुशील ने सपना के विरोध के बावजूद जबरदस्ती सपना पर अत्याचार किया। इस दौरान हुई बहस के पश्चात आरोपी ने सपना का तेजधार हथियार से गला रेत दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर गांव के लोग पहुंचते ही सुशील फरार हो गया।
इधर कपड़ा खरीदने के बाद सपना के पिता को सपना की हत्या की जानकारी मिलते ही संदीप जाधव के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस घटना से गांव में खलबली मच गई। इस सिलसिले में मृतक के पिता संदीप जाधव की शिकायत पर सुशील पवार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की खोज की किंतु 24 घंटे के बाद भी आरोपी का कोई पता नहीं चला।
रुपए एंठने का आरोप
सपना के पिता से आरोपी के पिता सुभाष पवार के भाई अमोल पवार ने डेढ़ लाख रुपए लिए थे। साथ ही वर के लिए अंगूठी खरीदने की बात कहते हुए 25,000 लिए थे। इस विषय को लेकर आरोपी के पिता व भाई ने विवाह का झांसा देकर रुपए एंठने का आरोप संदीप जाधव द्वारा किया गया।
admin
News Admin