Buldhana: गोमाल गांव के नागरिक दूषित पानी पीने को मजबूर, तीन की जा चुकी है जान, सामान्य सुविधाएं भी कोसो दूर
बुलढाणा: जलगांव जामोद तहसील के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोमाल में आज भी पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। आजादी के इतने साल बाद भी गोमाल गांव तक जाने के लिए कोई सड़क तक उपलब्ध नहीं है। सभी सुविधाओं से दूर होने के चलते, यहां तक की सामान्य स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं होने से यहां के निवासियों का जीवन खतरे में है।
इस निर्वाचन क्षेत्र से चार बार चुने गए भाजपा विधायक संजय कुटे ने किसी भी आदिवासी क्षेत्र का विकास नहीं किया है, यहां हालात देखकर यह स्पष्ट होता है।
साथ ही प्रशासन ने भी इन ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया है। वहीं, गोमाल गांव के सरपंच जुमान सिंह ने सरपंच पद से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।
admin
News Admin