Buldhana: वानखेड़ में सांप के काटने से पांच साल के बच्चे की मौत
बुलढाणा: जिले की संग्रामपुर तहसील के वानखेड के पांच वर्षीय लड़के आर्यन सुभाष भगत की कल सर्पदंश से मृत्यु हो गई। इस हादसे पूरा इलाके में सन्नाटा पसर गया है.
वानखेड के आर्यन भगत घर पर सो रहा था. लड़के के सिरहाने पर एक जहरीला सांप बैठा था. इस दौरान उसके माता-पिता ने देखा कि उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया है.
आर्यन के परिवार ने उसे इलाज के लिए शेगांव के साईबाई उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही चिकित्सा अधिकारी को दिखाने के लिए सांप को मारकर पहचान के लिए उसे अपने साथ ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि इलाज से पहले ही आर्यन की मौत हो गई.
admin
News Admin