Buldhana: विवाह नहीं होने से निराश युवक ने की आत्महत्या, नांदुरा खुर्द कस्बे में की घटना
बुलढाणा: नांदुरा खुर्द इलाके में कल सुबह करीब 7 बजे एक 34 वर्षीय युवक ने शादी न होने से अवसाद में आकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या करने वाले युवक का नाम ज्ञानेश्वर रमेश गुजर है. मृतक ज्ञानेश्वर रमेश गुजर की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए वह हमेशा निराश रहता था. इसी डिप्रेशन के चलते उसने घर में रस्सी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
दत्तात्रय रमेश गुजर द्वारा नांदुरा पुलिस को दी गई जानकारी के आधार पर नांदुरा पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है और घटना की आगे की जांच जारी है.
देखें वीडियो:
admin
News Admin