मंत्री आकाश फुंडकर ने राजमाता जिजाऊ का किया अभिवादन, कहा - सिंदखेड़ राजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाने का करेंगे प्रयास
बुलढाणा: आज सिंदखेड राजा में राजमाता जिजाऊ (जिजामाता) की 427वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। राजमता को श्रद्धांजलि अर्पित करने आशीर्वाद लेने कई नेतागण पधार रहे हैं। वहीं, राज्य के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने भी राजमाता जिजाऊ की जनस्थली पर आकर उनका अभिवादन किया।
इस अवसर पर आकाश फुंडकर ने कहा कि राजमाता जिजाऊ की जन्मस्थली बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ राजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। वहीं, राज्य के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने कहा कि सिंदखेड राजा विकास योजना में तेजी लाने के प्रयास किये जायेंगे।
admin
News Admin