Buldhana: आसलगांव में पुलिस ने किया 76 लाख का अवैध गुटखा जब्त
बुलढाणा: कल शाम को पुलिस ने आसलगांव में प्रतिबंधित गुटखा समेत 76 लाख 73 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश देवरिया निवासी अरमान अली कुतुबुद्दीन अली के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आसलगांव में ट्रक को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान ट्रक में प्रतिबंधित गुटखा मिला. पुलिस ने 76 लाख 73 हजार 500 रुपये का माल जब्त किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब सिंह किरता वसावे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.
admin
News Admin