बुलढाणा जिले के दौरे पर राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े, शेगांव पहुंचकर किए श्री के दर्शन
बुलढाणा: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े आज पवित्र नगरी शेगांव पहुंचे और श्री संत गजानन महाराज की समाधि के दर्शन किये। महामहिम बागड़े आज जलगांव जामोद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के दौरे पर शेगांव पहुंचे हैं।
महामहिम बागड़े आज बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद में खामगांव शहरी बैंक शाखा का उद्घाटन करने के लिए बुलढाणा जिले के दौरे पर हैं। वे पहली बार शेगांव में श्री की समाधि पर गये। इस मौके पर संस्थाओं की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान राज्य के श्रम मंत्री एडवोकेट आकाश फुंडकर, बुलढाणा जिला कलेक्टर डॉ किरण पाटिल, उपविभागीय अधिकारी डॉ रामेश्वर पुरी, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, शेगांव के तहसीलदार दीपक बजाड आदि उपस्थित थे।
दर्शन के बाद उन्होंने खामगांव अर्बन को-मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विजय पुंडे के निवास पर सौजन्य भेंट की। इसके बाद वे जलगांव जामोद में कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये।
admin
News Admin