Buldhana: खामगांव-चिखली रोड पर रास्ते से नीचे उतरी शिवशाही बस, 17 यात्री घायल, चार की हालत गंभीर
बुलढाणा: खामगांव-चिखली रोड पर माथनी फाटा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अचानक सामने आ जाने से शिवशाही बस रोड से नीचे उतर गई। इस हादसे में बस में सवार 17 लोगों घायल हो गए.
यह शिवशाही बस छत्रपति संभाजीनगर से यात्रियों को लेकर खामगांव होते हुए अकोला जा रही थी. इसी बीच माथनी फाटा के पास बस एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के सामने आ जाने से शिवशाही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया.
नियंत्रण खोने के चलते बस तेज गति से सड़क के किनारे उतर गई। इस हादसे में 17 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
admin
News Admin