Buldhana: शेगांव में 40 हजार रुपए की सोयाबीन चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बुलढाणा: बुलढाणा जिले के शेगांव में लगातार हो रही चोरियों से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है। शेगांव के नागज़ारी रोड स्थित एक गोदाम में रखे 40 हजार रुपये सोयाबीन चोरी हो गए हैं। चोरों ने गोदाम में रखे सोयाबीन की बोरियों पर हाथ साफ कर लिया।
संदीप पुष्पंकर कथोले का व्यवसाय खेती है और उनके पास अनाज भंडारण के लिए शेगांव नागज़ारी रोड पर एक खेत है। उनके गोदाम में लगभग 400 बोरी सोयाबीन का भंडारण किया गया था।
खेत में स्थित इस गोदाम का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल कीमत की आठ बोरी में रखे 40 हजार रुपये के सोयाबीन की चोरी हो गई।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
admin
News Admin