उद्धव ठाकरे की मर्दानगी बची होने की बात का,सांसद जाधव ने दिया जवाब- बोले हिम्मत हो तो..........
बुलढाणा : हालही में बुलढाणा में हुई अपनी सभा में उद्धव ठाकरे ने बागियों पर जमकर निशाना साधा था इस दौरान ठाकरे ने पार्टी छोड़कर सीएम एकनाथ शिंदे के गए नेताओं को ग़द्दार कहा था और बोला था की अगर इनमे मर्दानगी बची हो तो सार्वजनिक तौर से बताये की वो अगला चुनाव भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे या नहीं। इसका जवाब देते हुए बुलढाणा से सांसद प्रतापराव जाधव ने सीधे उद्धव ठाकरे को ललकारा है और कहां है की अगर उनमे हिम्मत हो तो बुलढाणा से वो खुद मेरे ख़िलाफ़ चुनाव लड़े.जाधव ने कहा भाजपा से लड़ने का सवाल ही क्यूँ उठ रहा है जबकि वो तो शिवसेना में है हम बालासाहेब के विचार को आगे लेकर चल रहे है.भाजपा हमारा पुराना मित्र दल है.इसके पहले के चुनाव हमने मित्र दल के साथ ही लड़ा है.इसलिए आगे के चुनाव भी हम शिवसेना और भाजपा दोनों साथ मिलकर लड़ेंगे। ऐसे में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने का सवाल ही नहीं,अब तक हमारा भाजपा में विलनीगीकरण हुआ नहीं और न ही ऐसा करने के लिए कोर्ट ने कहा है.यह सिर्फ अपना ध्यान आकर्षित करवाने के लिए पैतरे है.जाधव ने कहा की न्यायालय पर उनका पूरा भरोषा है और हमने जो सबूत वहां रखे गए है ऐसे में हमारे विरोध में निर्णय जायेगा ऐसा मुझे नहीं लगता।
admin
News Admin