अदाणी डिफेंस ने किया इंडामर का अधिग्रहण, नागपुर बनेगा ग्लोबल MRO हब

नागपुर: अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने अपने चैनल पार्टनर हवाईअड्डा एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के जरिए प्राइमसरी सर्विसेज एलएलसी के साथ साझेदारी कर इंडामर प्राइवेट लिमिटेड (IDPL) का 100% अधिग्रहण कर लिया है। IDPL नागपुर स्थित इंजीनियर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड का संचालन करती है, जिसमें 30 टन क्षमता वाली अत्याधुनिक ग्रीन फ्लीट सुविधा मौजूद है। यहां एक साथ 15 विमानों की मरम्मत और रखरखाव की क्षमता है। इस सुविधा को DGCA, EASA और अन्य वैश्विक विमानन नियामकों की मंजूरी प्राप्त है।
नागपुर एयरपोर्ट स्थित इस हाई-टेक MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहाल) केंद्र में लॉन्ग चेक, हेवी मेंटेनेंस, मरम्मत और विमान पेंटिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसमें हैंगर, प्रशासनिक कार्यालय और प्राइमसरी के साथ 50-50 साझेदारी वाली अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
अदाणी समूह के निदेशक जीतू अदाणी ने कहा कि भारतीय एविएशन इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है और आने वाले वर्षों में 1500 से अधिक नए विमान शामिल होने की संभावना है। यह अधिग्रहण भारत को दुनिया के प्रमुख MRO हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है।
नागपुर की भौगोलिक स्थिति, बेहतर कनेक्टिविटी और कम परिचालन लागत इसे एयरलाइंस के लिए रणनीतिक रूप से लाभकारी स्थान बनाती है। अदाणी समूह का लक्ष्य भारत में एक वन-स्टॉप सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जहां विमानन कंपनियों को सभी तरह की मरम्मत, रखरखाव और अपग्रेडेशन सेवाएं एक ही जगह पर मिल सकें। यह प्रोजेक्ट भारत को वर्ल्ड-क्लास एविएशन सर्विस इकोसिस्टम में बदलने और ग्लोबल मार्केट में उसकी स्थिति मजबूत करने में मदद करेगा।

admin
News Admin