Nagpur: कलमना सब्जी मार्केट में आढ़तियों का हल्लाबोल, मांगें नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन
नागपुर: कलमना सब्जी मार्केट में आज उस वक्त तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला, जब सैकड़ों सब्जी आढ़तियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। जय किसान व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आढ़तियों ने प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
आंदोलनकारियों की मुख्य मांग है कि किराये की दुकानों की व्यवस्था बंद की जाए और पूरे सब्जी मार्केट को एक ही स्थान पर विकसित किया जाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वर्ष 2013 में कॉटन मार्केट से कलमना स्थानांतरण के समय एपीएमसी प्रशासन ने पूर्ण सुविधायुक्त बाजार देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ।
एसोसिएशन के सदस्य सलाम भाई ने कहा कि 113 व्यापारियों के लिए 144 दुकानें बनाई गईं, लेकिन आवंटन में भारी अनियमितताएं हुईं। वहीं दूसरी ओर 500 से अधिक नए लाइसेंस जारी कर दिए गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। उनका आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर रिश्तेदारों और चहेतों को दुकानें दी गईं।
वहीं एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने साफ चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, यहां तक कि पूरा मार्केट बंद करने का भी फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल प्रशासन की भूमिका पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
admin
News Admin