आम जनता को महंगाई से मिली राहत! बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम स्थिर

नागपुर: बीते कुछ हफ्तों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। हालांकि अब बाजार में सब्जियों के आवक बढ़ने से दाम स्थिर बने हुए हैं, जिससे आम आदमी को महंगाई से राहत मिली है।
बढ़ती गर्मी और उमस का सबसे ज्यादा असर सब्जियों के उत्पादन पर भी पड़ता है. फिलहाल कलमना और कॉटन मार्किट में सब्जियों की अवाक् भरपूर बनी हुई है। और यही कारण है कि मांग की तुलना में आवक होने से सब्जियों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
थोक बाजार में सब्जियों के दामों को देखें तो...
बैगन ₹10 प्रति किलो, फूलगोभी 20 रुपये प्रति किलो, पत्ता गोभी 8 रुपये प्रति किलो, टमाटर 22 रुपये, धनिया 30 रुपये, हरी मिर्ची 20 रुपये, पालक 8 रुपये, मेथी 25 रुपये, फल्ली 30 रुपये, करेला 30 रुपये, शिमला मिर्च 40 रुपये, कद्दू 12 रुपये, ककड़ी 20 रुपये, टिंडे 30 रुपये, मटर 30 रुपये, चौलाई भाजी 30 रुपये, लहसुन 400 रुपये, मूली 15 रुपये, गाजर 20 रुपये जबकि निम्बू 5 रुपये प्रति नग के हिसाब से बिक रहा है।
आढ़तिया राम महाजन के अनुसार स्थानीय सब्जियों की आवक अधिक होने के कारण थोक बाजार में भी ग्राहकी सीमित है। भाव कम मिलने के कारण किसान अपने आस-पास के बाजार में उपज की बिक्री कर देते हैं।
उन्होंने बताया कि, बाजार में मध्यप्रदेश से गोभी, राजस्थान से गाजर की आवक हो रही है। फिलहाल सब्जियों के दाम बढ़ने के आसार कम ही हैं, टमाटर सस्ता होने का असर अन्य सब्जियों पर भी दिखाई दे रहा है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin