National
आरबीआई ने फिर बढ़ाई रेपो रेट की दरें,चार महीने के भीतर पांचवी बार वृद्धि
महंगाई के बीच आम लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक ने नया झटका दिया है.आरबीआई ने बीते पांच महीने में चार बार रेपो रेट के दर में वृद्धि की है.गुरुवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.9% कर दिया है। रेपो रेट के बढ़ने से सारे लोन महंगे हो जाएंगे। आरबीआई गवर्नर ने तीन दिनों तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट को बढ़ाने का ऐलान किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब आरबीआई की रेपो रेट 5.4% से बढ़कर 5.9% हो गई है। इससे पहले आरबीआई ने अगस्त में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया था।
admin
News Admin