Amravati: भाजपा नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में मामला किया दर्ज

अमरावती: भारतीय जनता पार्टी नेता और अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। राणा को पाकिस्तान से यह धमकी मिली है। पाकिस्तानी नुम्बरो से राणा को यह धमकी दी जा रही है। वहीं इसको लेकर स्वाभिमानी पक्ष ने पुलिस ने मामला दर्ज कराया है।
दर्ज मामले के अनुसार, पाकिस्तान के विभिन्न नम्बरों से राणा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी देने वालो ने मैसेज में लिखा, "हमारे पास तुम्हारी पुरी जानकारी हें हिंदुशेरनी तु कुछ दिनो कि मेहमान तुझे खत्म कर देंगे ना सिंदूर बचेंगा ना सिंदूर लागाने वाली बचेंगी।" धमकी आने के बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराइ गई है। पुलिस आगे की जाँच कर रही है।

admin
News Admin