भंडारा में बाढ़ राहत सूची में बड़ा घोटाला, राजस्व सेवक निलंबित
भंडारा: तुमसर तहसील में सितंबर 2024 में आई बाढ़ के बाद राहत के नाम पर सामने आए भ्रष्टाचार ने प्रशासनिक तंत्र की पोल खोल दी है। वैनगंगा नदी के उफान से सुकली नकुल और गोंडीटोला गांवों में खेतों में पानी घुस गया था, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा नुकसानग्रस्त किसानों की सूची तैयार की गई थी। लेकिन अब इस सूची में भारी घोटाले का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, इस सूची में कई ऐसे लोगों के नाम शामिल किए गए, जिनकी न तो जमीन है और न ही बाढ़ से कोई नुकसान हुआ। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बिनाखी साजा क्रमांक ११ के राजस्व सेवक महेश बिसने की पत्नी का नाम भी लाभार्थियों की सूची में पाया गया, जबकि उनके पास कोई कृषि भूमि नहीं है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह नाम जानबूझकर सूची में डाला गया था।
इस गंभीर लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार के चलते महसूल सेवक महेश बिसने को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, दो सदस्यीय जांच समिति ने तलाठी और पुलिस पाटिल के विरुद्ध भी कार्रवाई का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा है। इस प्रकरण के उजागर होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है,और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है। ग्रामीणों और किसान संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं रोकी जा सकें।
देखें वीडियो:
admin
News Admin