Gadchiroli: आत्मसमर्पित नक्सलियों को पढ़ाया गया शिक्षा का पाठ, जिला पुलिस दल का अभिनव उपक्रम

गड़चिरोली: सरकार ने वर्ष 2005 से नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण योजना शुरु की है। जिसके तहत गड़चिरोली जिले के अनेक खूंखार नक्सलियों ने जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। लेकिन नक्सली आंदोलन में शामिल होने की वजह से कुछ नक्सली शिक्षा से वंचित रह जाते है। इन शिक्षा से वंचित नक्सलियों को आत्मसमर्पण के बाद किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, व्यवहार कौशल प्राप्त करने और विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर जीवनयापन करने का मौका मिले इस उद्देश्य से जिला पुलिस दल के प्रोजेक्ट संजीवनी के माध्यम से 8 सिंतबर से 21 सितंबर की कालावधि में विश्व साक्षरता दिवस मनाकर आत्मसमर्पित नक्सलियों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया।
रविवार, 21 सितंबर को जिला पुलिस मुख्यालय के एकलव्य हॉल में सारक्षता परीक्षा का आयोजन कर उत्तीर्ण आत्मसमर्पित नक्सली सदस्यों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इस साक्षरता मुहिम का आयोजन जिला पुलिस दल व जिला परिषद गड़चिरोली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इस साक्षरता मुहिम का लाभ वर्ष 2022 से अब तक आत्मसमर्पित कुल 106 नक्सलियों को मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में आत्मसमर्पित नक्सलियों को शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार देकर उनका सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जाता है। इस उपक्रम के तहत महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसायटी अंतर्गत दिए जानेवाले कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए किमान शैक्षणिक पात्रता 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। लेकिन आत्मसमर्पित अनेक नक्सली आंदोलन में शामिल होने से पूर्व कक्षा 4 वीं व 5 वीं तक की भी शिक्षा अर्जित नहीं कर पाते है। वह शालेय शिक्षा से पूरी तरह वंचित रहते है।
इस बात को ध्यान में लेते हुए जिला पुलिस दल की ओर से विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर 8 सितंबर से 21 सितंबर की कालावधि में साक्षरता अभियान चलाया गया। जिसमें 106 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने शिक्षा का पाठ पढ़ा। इस प्रशिक्षण में अक्षर पहचान, शब्द रचना, अंकगणित आदि बुनियादी शिक्षा के साथ डिजिटल साक्षरता का भी पाठ पढ़ाया गया। इसीके साथ आत्मसमर्पित नक्सलियों को दैनंदिन जीवन में आवश्यक विभिन्न शिक्षा का ज्ञान दिया गया।
साक्षरता का पाठ पढ़नेवाले 106 आत्मसमर्पित नक्सलियों में से कुल 42 आत्मसमर्पित नक्सलियों की साक्षरता परीक्षा चाचणी रविवार, 21 सितंबर को पुलिस मुख्यालय के एकलव्य हॉल में ली गई। इस परीक्षा में उत्तीर्ण आत्मसमर्पित नक्सलियों को साक्षरता प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस परीक्षा में उत्तीर्ण आत्मसमर्पित नक्सली आगामी कक्षा 5 वीं व 8 वीं की परीक्षा के लिए पात्र होनेवाले है। इस साक्षरता अभियान से आत्मसमर्पित नक्सलियों को विकास की मुख्य धारा में शामिल होने का मौका निर्माण होकर रोजगार और स्वयंरोजगार के लिए नई राह मिलनेवाली है।

admin
News Admin