Gadchiroli: गायब किसान का मिला शव, बाघ के हमले में मौत की आशंका
गडचिरोली: दो दिनों से गायब एक किसान का सिर कटी लाश मारकंडा वन क्षेत्र में शामिल रेंगेवाही उपक्षेत्र के जंगल में मिला। शव मिलते ही परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक का नाम बापूजी नानाजी अत्राम (45, लोहारा, मुलचेरा) है। शव को देखर बाघ के हमले में मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, किसान बापूजी अत्राम दो दिनों से गायब थे। पुलिस में उनके गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। लापता किसान बापूजी अत्राम का शव 20 जनवरी को उसी वन क्षेत्र के रेंगेवाही उप-वन क्षेत्र में पाया गया था। घटना स्थल पर सिर्फ शव मिला है और सिर गायब है, इसलिए पुलिस ने बाघ के हमले और हादसे दोनों पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin