Gadchiroli: छह लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, नक्सलियों के सप्लाई टीम में था उपकमांडर
गडचिरोली: नक्सल आंदोलन में लगातार हो रहीं परेशानियों से तंग आकर एक खूंखार नक्सली ने जिला पुलिस और सीआरपीएफ दल के समक्ष अपने हथियार डाल दिए। राज्य सरकार ने उस पर 6 लाख रुपये का इनाम रखा था। आत्मसमर्पित नक्सली का नाम गणेश गट्टा पुनेम (35) है। वह नक्सलियों के सप्लाई टीम में उपकमांडर था। वो अनेक सघन अपराधों में भी शामिल था। गणेश के आत्मसमर्पण से एक बार फिर नक्सल आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार, 28 मई को गणेश ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 में गणेश नक्सलियों भैरमगढ़ एरिया में सप्लाई टीम में बतौर सदस्य के रूप में शामिल हुआ। लगातार किये गये कार्य के चलते वर्ष 2018 में उसे सप्लाई टीम में बतौर उपकमांडर के रूप में बढ़ोत्तरी दी गयी। तभी से वह उपकमांडर के रूप में कार्यरत था। वर्ष 2017 में छग राज्य के बीजापुर जिले के मिरतुर परिसर में पुलिस के साथ हुई भीषण गोलिबारी में वह शामिल था। वहीं 2022 में तिम्मेनार जंगल परिसर में हुई मुठभेड़ में भी वह शामिल था।
नक्सली दलम में कार्य करते समय दिन-रात जंगलों में पैदल चलना, बीमार पड़ने पर समय पर उपचार न मिलना, दलम के वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा लोगों से धन उगाही के लिए दबाव डालना, विवाह होने के बाद भी पति-पत्नी को साथ में न रखना आदि विभिन्न कारणाें के चलते गणेश ने मंगलवार को सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक जगदिश मीना के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण की प्रक्रिया के बाद गणेश को गड़चिरोली जिला पुलिस को सौंप दिया गया है।
राज्य सरकार ने गणेश पर 6 लाख रूपयों का इनाम घोषित किया था। आत्मसमर्पण के बाद उसके पुनर्वसन के लिए सरकार द्वारा 5 लाख रूपयों की निधि मंजूर की गई है। यह आत्मसमर्पण सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभियान) जगदिश मीना, गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ के उपकमांडंट नितिन कुमार के नेतृत्व में रेंज फिल्ट टीम के इंट सेल दल के जवानों ने पूर्ण करायी।
देखें वीडियो:
admin
News Admin