मुंबई में अमित शाह का सारथी बनाने फडणवीस ने नागपुर से अपने फेवरेट ड्राइवर को बुलाया

मुंबई- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सोमवार को मुंबई का दौरा था.इस दौरे के दौरान एक खास ड्राइवर को अमित शाह का सारथी बनाने के लिए नागपुर से बुलाया गया था.सोमवार के दौरे के दौरान शाह मुंबई में कई जगह गए इस दौरान उनकी गाड़ी को चलाया नागपुर पुलिस दल में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत शरद पांडे,बताया जा रहा है की शाह के दौरे के चलते शरद को खास तौर से नागपुर से मुंबई बुलाया गया था.शरद लंबे समय से उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकारी गाड़ी को चलाते रहे है.
सोमवार को शाह एयरपोर्ट से सह्याद्री अतिथि गृह,लालबाग का राजा,बांद्रा में मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार के घर जिसके बाद फडणवीस के सरकारी बंगले और उसके बाद मुंबई एयरपोर्ट इन सारी जगहों पर शरद पांडे ने ही कर चलाई। मूल रूप से नागपुर निवासी शरद पांडे नागपुर पुलिस दल में कार्यरत है.उन्हें फडणवीस का फेवरेट ड्राइवर भी माना जाता है.

admin
News Admin