नागपुर वाले कुम्भकर्णो को जगाने मै चाहता था की भारत जोड़ों यात्रा नागपुर जाये-जयराम रमेश

नान्देड़: भारत जोड़ों यात्रा नान्देड़ में पहुंच चुकी है.यात्रा की परंपरा के अनुसार इस यात्रा के समन्वयक पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सुबह प्रेस वार्ता ली.इस प्रेस वार्ता में रमेश ने यात्रा के रूट को लेकर उठ रहे सवालों पर स्पस्टीकरण भी दिया। रमेश के मुताबिक लगातार यात्रा के रूट को लेकर सवाल पूछे जाते है लेकिन जब चार पांच महीने पहले हम यात्रा का रूट तय कर रहे थे तब हमारे पास चार-पांच रूट सामने आये.हमें जॉग्रफी,लॉजिस्टिक और राहुल गांधी की सुरक्षा के हिसाब से रूट तय करना था.और सबसे महत्वपूर्ण था की राहुल गांधी 3570 किलोमीटर की इस पूरी यात्रा को पैदल पूरा करें। जो रूट तय हुआ है उससे कई जगह हम नहीं जा रहे.मुंबई-गुजरात भी नहीं जा रहे है.नागपुर भी नहीं जा रहे लेकिन मै खुद चाहता था की हम यहाँ जाये।वहां भारत जोड़ों यात्रा का संदेश देना चाहते थे.नागपुर में जो कुम्भकर्ण है उन्हें जगाना जरुरी है लेकिन हम जा नहीं पाए.क्यूंकि कन्याकुमारी से कश्मीर हम सीधा जा रहे है.

admin
News Admin