वीडियो-ट्रेन में सुरक्षा देने आये श्वान को राज ठाकरे ने दुलारा
मुंबई- राज ठाकरे अपने तेज तर्रार भाषण के लिए जाने जाते है.उनके राजनीतिक हमले हमेशा चर्चा में रहते है लेकिन चर्चा में राज ठाकरे का श्वानों का प्रेम भी रहता है.शनिवार को राज ठाकरे नागपुर आने के लिए विदर्भ एक्सप्रेस ट्रेन में थे.इस दौरान उनकी सुरक्षा की जाँच के लिए पुलिस का श्वान पथक ठाकरे की बोगी में सर्च के लिए पहुंचा। इस दौरान श्वान को देख राज ठाकरे उसे दुलारने के मोह को छोड़ नहीं पाए.अपने बाहों में भरकर उन्होंने इस श्वान को ख़ूब दुलारा।
admin
News Admin