कोराडी पावर प्लांट में मौजूद तेंदुआ दो महीने बाद लगा हाथ

नागपुर- नागपुर से सटे कोराडी बिजली घर में बीते दो महीने से विचरण कर रहे तेंदुए को आख़िरकार पकड़ लिया गया है.बिजली घर के परिसर में तेंदुए की मौजूदगी को कई लोगों ने देखा था.इसकी मौजूदगी के चलते यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एलर्ट भी जारी किया गया था.वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए बीते दो महीने से जाल बिछाये रखा था लेकिन वह लंबे हाँथ ही नहीं लगा.आखिरकार मंगलवार सुबह करीब 5 बजे तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ.यह तेंदुए बीते दो महीने से बिजली घर और उसके आस पास के परिसर में दहशत का पर्याय बन चुका था.जिसे पकड़ने का आदेश खुद प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यजीव ) दिया गया था.
तेंदुए को पकड़े जाने के बाद उसकी जाँच की गयी जिसके बाद उसे अधिवास के लिए मुक्त कर दिया गया.

admin
News Admin