बिजनेस पार्टनर के जाली हस्ताक्षर कर पार्टनर ने कर दी 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी
नागपुर: अपने बिजनेस पार्टनर के जाली हस्ताक्षर कर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सोनेगांव पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.इस गिरफ़्तारी के बाद शहर के निर्माणकार्य क्षेत्र में ख़लबली मच गयी है.पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार विकास सोसायटी,सोमलवाड़ा निवासी फिर्यादी आनंदकुमार सागरमल नहार का ड्रिमलॅण्ड रिअल इस्टेट डेव्हलपर्स नाम से फर्म है.मामले में आरोपी मनाेज मोरेश्वर उराडे फिर्यादी का बिजनेस पार्टनर है.इन दोनों का एक संयुक्त बैंक अकाउंट है.दर्ज शिकायत के अनुसार मनोज ने 13 मई से 6 नवंबर के बीच अपने पार्टनर को अँधेरे में रखते हुए संयुक्त बैंक अकाउंट से कई बार कुल 30 लाख रूपए निकाले इसके लिए आरोपी ने फिर्यादी के जाली हस्ताक्षर भी किये। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद प्राथमिक जाँच के तहत आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया.
admin
News Admin