नागपुर विश्वविद्यालय की स्थगित परीक्षाएं 6 और 7 सितंबर को होगी

नागपुर -हाल के दिनों में नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा बारिश के चलते स्थगित की गई परीक्षाएं 6 और 7 सितंबर को ली जाएगी. इस संदर्भ में शुक्रवार को एक परिपत्रक जारी कर विश्वविद्यालय के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉक्टर प्रफुल्ल साबले ने ये जानकारी दी है.नागपुर में अतिवृष्टि के चलते विश्वविद्यालय ने 10,16 और 27 अगस्त को नियोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था और नई तारीख का ऐलान किये जाने की जानकारी दी थी.शुक्रवार को जारी किये गए परिपत्रक के तहत 10,16 और 27 अगस्त की नियोजित परीक्षा 6 सितंबर को जबकि 30 अगस्त के दिन की परीक्षा जो स्थगित की गई थी उसे 7 सितंबर को लिया जायेगा।

admin
News Admin