गोठड़ा गांव को गोद लेगा एयरफोर्स, एयर मार्शल विभास पांडे बोले- आत्मनिर्भरता के लिए निजी भागीदारी जरूरी

-फैजल खान
नागपुर: C295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की पहली खेप सितंबर में पहुंचेगी। हालांकि, 16 प्लेन्स स्पेन से आएंगे जबकि 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण खुद भारत करेगा। इस एयरक्राफ्ट के निर्माण से देश के आत्मनिर्भार बनने की दिशा में बढ़ा कदम होगा। ये दावा किया है एयर चीफ मार्शल सुहास पांडे (एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ-एओसी-इन-सी) ने। गुरुवार को एयर चीफ मार्शल सुहास पांडे पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि, निजी और सरकारी क्षेत्र के सहयोग से ही देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
गुजरात के बड़ोदरा में होगा निर्माण
सितंबर 2023 में भारतीय वायुसेना को पहला C295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मिल जाएगा। भारत में भी इस विमान का निर्माण होगा। पहले 16 विमान स्पेन में बनेंगे। उसके बाद बाकी के 40 विमान को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड बनाएगी। यह निर्माण प्रक्रिया स्पेन और भारत के बीच पार्टनरशिप के तहत होगी। टाटा इसके लिए गुजरात के वडोदरा में फैक्ट्री बना रहा है। यह फैक्ट्री 2026 तक बनकर तैयार होगी।
इंडियन एयरफोर्स ने विकसित की ऑटोमेटिक ट्रैकिंग सिस्टम
एयर मार्शल विभास पांडे पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि, “भारतीय वायु सेना ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम उठाया है और वायु सेना के इतिहास में पहली बार पूरी तरह से स्वदेशी स्वचालित ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की है।” उन्होंने कहा कि,"स्वदेशी स्वचालित ट्रैकिंग प्रणाली उपग्रह से जुड़ी हुई है और युद्ध के दौरान और उड़ान के अन्य समय में विमान की सटीक स्थिति जान लेगी। कई जगहों पर इसका परीक्षण किया जा रहा है। अब केवल ईस्टर्न सेंटर का ट्रायल बाकी है। विभास पांडे ने कहा कि इसके पूरा होते ही सितंबर में वायुसेना में स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।"
आत्मनिर्भरता के लिए निजी भागीदारी जरूरी है
एयर मार्शल ने आगे कहा कि, “रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए निजी भागीदारी की आवश्यकता है। निजी उद्योगों को दूर रखकर हम आत्मनिर्भर नहीं बन सकते। निजी भागीदारी से ही देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।” पांडे ने बताया कि, "हमें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार करना होगा।"
कलमेश्वर के गोठड़ा गांव को गोद लेगा एयरफोर्स
देश की रक्षा के साथ ही इंडियन एयरफोर्स अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए वायु सेना द्वारा कलमेश्वर के गोठड़ा गांव को गोद लेने की तैयारी में है। इस स्वतंत्रता दिवस आधिकारिक रूप से गोठड़ा गांव के विकास की जिम्मेदारी एयरफोर्स के कंधो पर होगी। वायुसेना अधिकारी गांव की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा, खेल का विकास कर ग्रामीणों का उत्थान करेंगे।

admin
News Admin