रेल्वे ट्रैक पर मिली युवक-युवती की लाश,प्रेमी जोड़े की आत्महत्या किये जाने का संदेह

नागपुर - गुरुवार सुबह नागपुर-मुंबई रेल मार्ग पर गुमगांव और खापरी के बीच में ट्रैक पर युवक और युवती का शव बरामद हुआ है.दोनों की मौत ट्रेन से टक्कर लगने के बाद हुई है दोनों शव क्षत-विछिप्त अवस्था में बरामद हुई है.कयास लगाया जा रहा है की एक दोनों प्रेमी युगल होंगे और इन्होने एक साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया होगा।फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर जाँच शुरू कर दी है.दोपहर तक शवों की पहचान नहीं हो पायी थी.
गुरूवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे नागपुर - मुंबई रूट पर गुमगाव - खापरी परिसर में सन्देश सिटी के पास ही एक अज्ञात युवक युवती का रेलवे ट्रैक पर शव दिखा। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार दुरंतो एक्स्प्रेस के सामने आने से दोनों की मौत हो गई। जिस तरह से दोनों का एक साथ शव मिला है उससे यही कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ने ख़ुदकुशी की होगी ।

admin
News Admin