एकनाथ खड़से भाजपा में वापस आयेंगे,इस सवाल का फडणवीस ने कुछ इस ऐसी भाव-भंगिमा के साथ दिया ज़वाब-देखें तस्वीर

नागपुर- भाजपा छोड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से भाजपा में वापस आयेंगे। यह चर्चा जोरों पर है,वजह जलगांव के विधायक चंद्रकांत पाटिल द्वारा खड़से और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हुई मुलाकात का ख़ुलासा है.हालांकि खड़से ने खुद इस बारे में स्पस्टीकरण दिया है.खड़से ने कहां उनका पीएम मोदी और शाह से व्यक्तिगत संबंध है वह इस इससे पहले भी दोनों से मिल चुके है. फडणवीस से भी मिला हूँ और मिलता रहूँगा।शाह से मेरे नहीं मिलने का कोई नियम नहीं है.खड़से के स्पस्टीकरण के बाद भी नागपुर में पत्रकारों से फडणवीस से सवाल किया जिसका ज़वाब देते हुए उन्होंने कहां मुझे इस बारे में कोई कल्पना नहीं है.
पीएफआय पर शुरू कार्रवाई को लेकर जल्द होगा खुलासा
पीएफआय पर कार्रवाई शुरू है इसका सीधा मतलब यह है की बड़े पैमाने पर इस संबंध में सबूत एनआयए,एटीएस केंद्र और राज्य सरकार के पास मौजूद है.इससे पहले भी केंद्र सरकार ने इस संघटन पर पाबंदी लगाने की मांग की है.मुझे ऐसा लगता है जाँच शुरू है जिसमें कई बातें निकलकर सामने आयेगी। इनकी जो नई कार्यप्रणाली थी.जिसके तहत देश के भीतर अस्वथता निर्माण करने का जो षड़यंत्र था.यह सारी जानकारी सही समय पर बहार आयेंगी।

admin
News Admin