Nagpur: देशी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार, कलमणा पुलिस की कार्रवाई

नागपुर: नागपुर के कलमणा पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई नवीन आरटीओ कार्यालय के सामने चिखली क्षेत्र में अंजाम दी गई। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया जिसकी भी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलमना पुलिस की टीम अपने थाना परिसर में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली रिकॉर्ड पर दर्ज आरोपी देशी कट्टे के साथ क्षेत्र में आने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर नवीन आरटीओ कार्यालय के समीप चिखली चौक के पास पुलिस ने ट्रैप लगाया। थोडी देर में ही एक मोपेड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति वहां आते हुए दिखाई दिए।
हालांकि जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठा एक आरोपी भाग निकला जबकि दो आरोपियों को मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूतों को जब्त किया गया और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई। इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों में सोनू उर्फ सागर त्रिवेदी और सहदेव शेषराव साहू का समावेश है। पुलिस अब उनके फरार तीसरे साथी की भी तलाश कर रही है।

admin
News Admin