नागपुर महानगर पालिका में अब अधिकारी-कर्मचारी 'हॅलो' नहीं "वंदे मातरम" बोलेंगे, जारी हुआ परिपत्रक

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका के कर्मचारी अब फोन पर 'हॅलो' नहीं बल्कि "वंदे मातरम" के साथ फोन पर संवाद और अभिवादन की शुरुवात करेंगे। गौरतलब हो की राज्य सरकार ने दो अक्टूबर से सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए इस तरह का नियम बनाये जाने का ऐलान किया था.राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने खुद इस निर्णय का ऐलान किया था.
हालाँकि इसे लेकर बीते दिनों भारी विवाद भी हुआ था.अब धीरे-धीरे इस निर्णय को अमल में लाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.मंगलवार को मनपा प्रशासन ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के "वंदे मातरम" के इस्तेमाल संबंधी परिपत्रक जारी किया है. अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी द्वारा निकाले गए इस परिपत्रक में फोन में अभिवादन के "वंदे मातरम" के इस्तेमाल का आदेश जारी किया गया है.आदेश में कहा गया है की संभाषण के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल किया जाये।

admin
News Admin