logo_banner
Breaking
  • ⁕ मानसून में विदर्भ के किसानों को लगा बड़ा झटका; लगातार बारिश से एक लाख हेक्टेयर फसल हुई बर्बाद, किसानों की सरकार से स्पेशल पैकेज की मांग ⁕
  • ⁕ मानसून के दौरान चिखलदरा में टूटा पर्यटकों का रिकॉर्ड, चार महीने में पहुंचे ढाई लाख पर्यटक, नगर परिषद को हुई 56 लाख की आया ⁕
  • ⁕ मनकापुर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, स्कुल वैन और बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर; हादसे में आठ बच्चे घायल, एक की हालत गभीर ⁕
  • ⁕ Akola: चलती कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं ⁕
  • ⁕ Akola: पातुर से अगिखेड़ खानापुर मार्ग की हालत ख़राब, नागरिकों ने किया रास्ता रोको आंदोलन ⁕
  • ⁕ एक हफ्ते बाद नागपुर में बरसे बादल, नागरिकों को मिली उमस से राहत ⁕
  • ⁕ Amravati: गणेशोत्सव मंडलों के बीच विवाद में चाकूबाजी; एक घायल, आरोपी फरार ⁕
  • ⁕ मेलघाट में बारू बांध टूटा; सड़क पर पानी बहने से यातायात बाधित ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

“ड्रग्स के खिलाफ जारी रहेगा ऑपरेशन थंडर, आप भी जीवन में कभी न माने हार”, पुलिस आयुक्त डॉ रविंद्र सिंघल ने छात्रों को किया प्रोत्साहित


नागपुर: यूसीएन द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किये जाने का क्रम लगातार तीसरे वर्ष भी हुआ। शुक्रवार को शहर के सुरेश भट सभागृह में विदर्भ शाइनिंग स्टार्स के तीसरे सीजन का आयोजन हुआ। इस आयोजन में विदर्भ कि की कई स्कूलों के विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ रविंद्र सिंघल उपस्थित रहे। 

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र सिंघल ने विद्यार्थियों को ड्रग्स के विरुद्ध पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन थंडर के बारे में जानकारी दी। पुलिस आयुक्त ने इस मुहीम के साथ-साथ छात्रों को अनुशासित जीवन जीने के बारे में भी बताया। डॉ रविंद्र सिंघल छात्रों से उनके जीवन में आ रही समस्याओं के बारे में खुल बात करने सलाह दी। डॉ सिंघल ने इस दौरान बच्चों को आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी मित्र है और वह उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि कहीं किसी कठिन परिस्थिति में फंसने पर, जहां भी आपको पुलिस दिखाई दे आप उनके पास जाएंगे, आपको जरूर मदद मिलेगी। 

पुलिस आयुक्त ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें भी साझा की। निराश होकर हार न मानने की बात को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ की सलाह देते हुए डॉ सिंघल ने बताया कि दिल्ली के सहायक पुलिस उप निरीक्षक के पुत्र होने के बावजूद वह अपने लक्ष्य के लिए निरंतर आगे बढ़े और आज पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने छात्रों को अपने निर्णयों को सोझ समझ लेने की बात करते हुए कहा कि जीवन में निर्णय ऐसा लें जिसका आपको कभी अफसोस न हो। उन्होंने कहा कि आज यदि आप सही निर्णय लेंगे तो भविष्य में आपके माता-पिता, मित्र, शिक्षक सभी को आपके कारण गर्व की अनुभूति होगी। उन्होंने कहा कि आज मेरे माता-पिता भी कभी मुझे टीवी पर देखें तो उन्हें खुशी होती है, मुझे जानने वालों को भी खुशी होती है। 

डॉ सिंघल ने अपने और अपनी पुत्री द्वारा ‘आयरन मैन’ प्रतियोगिता में भाग लेने की भी बात छात्रों को बताई। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ अंकों की कमी के चलते उनकी पुत्री को इस प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने बाद कि ऐसा होने के बावजूद उनकी बेटी ने इस प्रतियोगिता को पूरा करने का ठाना और कुछ ही महीनों की तैयारी के बाद, अपनी इच्छा शक्ति और लगन से यह पदक या सम्मान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि डॉ सिंघल ने स्वयं भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया है और आयरन मैन का खिताब जीता है।          

वहीं, नशे की लत, ड्रग्स आदि के बारे में छात्रों को सजग करते हुए पुलिस आयुक्त अपील की कि वह इन सब चीजों से दूर रहें। डॉ सिंघल ने कहा, “जितनी जरुरी शारीरिक फिटनेस है, उतनी ही जरुरी मानसिक फिटनेस भी है।” डॉ सिंघल ने छात्रों से तंबाकू या ऐसे अन्य किसी भी नशे से दूर रहने का आग्रह किया। पुलिस ने गलत कृत्यों में नहीं फंसने की अपील के साथ, उन्हें इससे भविष्य में हर तरह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया। पुलिस आयुक्त ने छात्रों को कभी न हार मानने की सलाह देते हुए, भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।