logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार संतरा नगरी, दुल्हन की तरह सजा रेलवे स्टेशन


नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे के लिए उपराजधानी पूरी तरह तैयार है। नागपुर एयरपोर्ट से लेकर समृद्धि महामार्ग तक प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में हजारो की संख्या में बैनर और पोस्टर लगाए हैं। वहीं समृद्धि महामार्ग पर जहां से पीएम का काफिला निकलेगा उस रास्ते को भाजपा (BJP) के झंडे और शिवसेना (Shivsena) के झंडों से पाट दिया है।

दुल्हन की तरह सजा रेलवे स्टेशन

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। जहां वह बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते पूरे रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा दिया है। पश्चिम द्वारा को फूल लाइटों से ऐसा ढक दिया है जिससे दिवार कहा है दिख ही नहीं रही। इसी के साथ रेलवे स्टेशन के सामने मौजूद होटलों से गंदा पानी बहता रहता था वह बंद हो गया है। साथ ही स्टेशन के प्रवेश द्वारा के सामने डामरीकरण किया गया है।

टेकड़ी पुल की हुई पेंटिंग

नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने टेकड़ी पुल जिसे मनपा तोड़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के कारण उसे रोक दिया है। यही नहीं पुल पर जितने गड्ढे थे उसे भी बुझा दिया है। इसी के साथ सुरक्षा दिवार को पेंट किया गया है। पीएम नागपुर एयरपोर्ट से डबल डेक फ्लाईओवर से आने वाले हैं। इसी को देखते हुए फ्लाईओवर को भी साफ़ किया गया है। डिवाइडर पर जमी धूल निकालने के लिए पानी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं जहां से धूल नहीं निकली उसे हाथों से खरोंच-खरोंच कर निकाला गया, जिससे मिटटी का एक कण भी न दिखाई दे।

मिहान की सड़क हुई दुरुस्त

पिछले कई सालों से मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे मिहान को प्रधानमंत्री के दौरे से सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। एम्स नागपुर की तरफ जाने वाली जिस सड़क को राष्ट्रपति के दौरे के दौरान बनाया नहीं गया था, उसे पीएम के दौरे के पहले चकाचक कर दिया गया है। सड़क को देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि, कभी इस सड़क पर गड्ढे की भरमार थी। इसी के साथ डिवाइडर और फूटपाथ को भी ठीक कर पेंटिंग की गई है। वहीं जीस जगह पीएम की सभा होने वाली है, उस तरफ तक जाने वाली सड़क पर भी नया डामरीकरण किया गया है।

मिहान में जाने के लिए छत्रापति शिवजी महाराज फ्लाईओवर ही एक ही रास्ता है। फ्लाईओवर पर भी बढे-बढे पड़े हुए थे, जिसे भी भरा गया है। इन सबसे ख़ास जब से फ्लाईओवर का निर्माण हुआ था तब से सुरक्षा दिवार की पेंटिंग नहीं की गई थी, लेकिन पीएम के दौरे को लेकर इसे भी चमकाया गया है।

एम्स परिसर में बना भव्य पंडाल

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मिहान परिसर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम की इस सभा में नागपुर जिले के करीब 40 हजार लोगों को आने की संभावना है। इसके लिए एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया। वहीं लोगों को यहां तक ले जाने के लिए भाजपा नेताओं ने मनपा की आपली बस और निजी वाहनों की व्यवस्था की है।