अगले महीने शुरू होगा पतंजलि का पहला चरण, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने दी विधानसभा में जानकारी

नागपुर: मिहान (Mihan) में लगे पतंजलि प्लांट (Patanjali Plant) को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने बड़ी जानकारी दी है। जिसके तहत जनवरी 2023 में प्लांट का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इसी के साथ आने वाले समय में जितना भी निवेश करने का निर्णय लिया है वह भी पूरा होगा। गुरुवार को विदर्भ के विकास को लेकर विधानसभा में शुरू चर्चा में बोलते हुए उन्होंने यह जानकारी दी।
नंदगांव पेठ में नया टेक्सटाइल पार्क
फडणवीस ने कहा, "अमरावती के नंदगांव पेठ में हमने जो टेक्सटाइल पार्क बनाया है, वहां बड़ी संख्या में उद्योग लगे हैं। पहले जहां वहां एक पावर प्लांट था, अभी की स्थिति ऐसी है कि, व वहां नए उद्योगों के लिए जगह नहीं है। जिसके कारण नए सिरे से हमें भूमि अधिग्रहण करना पड़ रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "इसी के साथ हमने पीएम मैत्री के तहत मौजूद टेक्सटाइल पार्क के साथ नया टेक्सटाइल पार्क बनाने का निर्णय लिया है। जिससे वहां अब केवल कपडा नहीं, रेडीमेड कपडा का भी उत्पादन होगा।"
मोर्शी में कोकोकोला और जैन का प्लांट
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मेरे नेतृत्व वाली पिछली सरकार में मैंने मोर्शी में संतरा उत्पादक किसानों के लिए कोको कोला और जैन के साथ मिलकर फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन किसी कारण वह वह पूरा नहीं हो पाए। लेकिन अब जैन कंपनी मुश्किल से बाहर आचुकी है और जल्द ही वहां यह उद्योग लगाया जाएगा।"

admin
News Admin