विदर्भ की जनता तय करें उसे अलग राज्य चाहिए या नहीं- राज ठाकरे

नागपुर- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली,इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों के बेबाकी से जवाब दिए.राज ठाकरे की भूमिका सामान्यतः अखंड महाराष्ट्र की होती है जिसका प्रदर्शन उसके पिछले बयानों से दिखाई देता है लेकिन नागपुर में पत्रकारों से विदर्भ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की यह जनता तय करें की उसे अलग राज्य चाहिए या नहीं राज ने यह भी कहा की वह पहले ही बोल चुके है की इसके लिए जनमत होना चाहिए।ठाकरे की इस बात पर पत्रकारों ने काउंटर प्रश्न करते हुए बताया की विदर्भ के कई शहरों में जनमत हो चूका है इस पर राज ने कहा की जनमत,जिस तरह से चुनाव होते है उसी तरह से होना चाहिए।

admin
News Admin