नशे पर पुलिस का बड़ा प्रहार, 50 बोरियों में छिपाकर बीड ले जा रहे 1000 किलों गांजा किया जब्त; दो गिरफ्तार

नागपुर: शहर में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। जिसको रोकने के लिए पोलइ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1000 किलो गांजा जब्त दिया है। खाद की 50 सफ़ेद बोरियों में गांजा छिपाकर ओडिशा से राज्य के बीड़ ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और सहायक को गिरफ्तार किया है। ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, नागपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक उड़ीसा से रवाना हुआ और उसमे गांजा छिपा हुआ है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कापसी इलाके में ट्रको की तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान इस ट्रक क्रमांक AP16TA7349 को भी रोका गया। तलाशी के दौरान पहले तो ट्रक में खाद मिली। वहां संदेह होने के पर एनडीपीएस के विशेष रूप से प्रशिक्षित 'कैनाइन' डॉग की मदद से खाद की आड़ में छुपा कर रहे गांजा को ढूंढ निकाला गया।
अलग-अलग जगह भेजा जाने वाला था
पूछताछ में यह भी पता चला है कि, ट्रक बीड के बाद शिरडी में भी जाने वाला था। इसी के साथ ट्रक में मौजूद गंजे को राज्य के अलग अलग हिस्से में पहुंचाया जाना था। इसको देखते हुए पुलिस ने शिरडी में भी पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के गांजा कहां-कहां भेजा जाने वाला था उसका पता लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
आयुक्त ने कहा कि, किस्से यह माल निकला था और किसके पास जाना था इसकी जानकारी मिल गई है। इसी के साथ यह भी पता चल गया है कि, ओडिशा का वह ट्रांसपोर्ट कौन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में जितने भी लोग है सब पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

admin
News Admin