logo_banner
Breaking
  • ⁕ एंटी नक्सल अभियान और खुखार नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर से बैकफुट पर माओवादी, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी ⁕
  • ⁕ Yavatmal: नागपुर से दोपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, एक लाख रुपये से अधिक कीमत की तीन चोरी की गाड़ियां जब्त ⁕
  • ⁕ Akola: नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार ने पकड़ा जोर; बड़े नेताओं की रैलियों की तैयारी ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: फुलनार में महज 24 घंटे में बनकर तैयार हुई पुलिस चौकी, सी-60 जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बंटाया हाथ ⁕
  • ⁕ दिग्गज अभिनेता, बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, सोमवार सुबह ली अंतिम सांस ⁕
  • ⁕ Buldhana: वंचित के महापौर पद के उम्मीदवार का अपहरण, अजित पवार गुट पर लगाया गया आरोप, जिले में मची हलचल ⁕
  • ⁕ Nagpur: डेकोरेशन गोदाम में लगी भीषण आग, मानकापुर के बगदादी नगर की घटना; लाखों का सामान जलकर खाक ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेडा के बीना संगम घाट पर चाकूबाजी; एक की मौत, एक घायल ⁕
  • ⁕ NMC Election 2025: निष्क्रिय नेताओं और नगरसेवको को नहीं मिलेगा टिकट, भाजपा नए चेहरों को देगी मौका ⁕
  • ⁕ विविध मांगो को लेकर आपली बस कर्मचारियों की हड़ताल, स्कूली बच्चों और नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें ⁕
Nagpur

विदर्भ राज्य आंदोलन में हिस्सा लेने पहुँचने वाले प्रशांत किशोर इसी मुद्दे पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे


नागपुर-विदर्भ राज्य के निर्माण के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस महीने के दो दिन नागपुर में होने इस दौरान वह विदर्भ के आंदोलन में जान फूंकेंगे। कांग्रेस के नेता और विदर्भ राज्य के लिए लंबे समय से आवाज बुलंद कर रहे कांग्रेस के नेता आशीष देशमुख ने किशोर के इस दौरे को लेकर जानकारी दी.

प्रशांत किशोर जनसभा को भी करेंगे संबोधित 
देशमुख ने बताया की प्रशांत किशोर को विदर्भ के आंदोलन से जुड़ने के लिए इसी वर्ष जून के महीने में उनके द्वारा प्रस्ताव दिया गया था.किशोर ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया और उनके साथ काम करने वाली टीम के 20 सदस्यों ने विदर्भ के सभी 11 जिलों में जाकर इस विषय को लेकर अध्ययन किया।10 दिन पहले इस अध्ययन की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हालही में किशोर ने विदर्भ राज्य आंदोलन से जुड़े सभी पक्षकारों से एक जम मीटिंग की जिसमे कार्यक्रमों का अलग प्रारूप तैयार हुआ.देशमुख ने बताया की इस प्रारूप के तहत किशोर 20 और 28 सितंबर ऐसे दो दिन नागपुर में होने। 20 तारीख को शहर के चिटणवीस सेंटर में विदर्भ वादियों ने वो चर्चा करेंगे जबकि 28 सितंबर के दौरे के तहत इसी मुद्दे को लेकर नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। देशमुख के मुताबिक हमारा मकसद राजनीतिक रूप से अब तक विफल रहे अगल राज्य के आंदोलन को रणनीति के साथ आगे बढ़ाने का है.ताकि हम आंदोलन की एक सफल भूमिका का निर्धारण कर सकें।

हम विदर्भ राज्य के लिए स्केलेबल, सस्टेनेबल और स्ट्रक्चर्ड तरीके से आगे बढ़ाना चाहते है
देशमुख के मुताबिक अब एक नई प्रोफेशनल रणनीति के तहत आंदोलन को बढ़ाया जायेगा ताकि हम यह तय करेंगे की आने वाले दो साल या पांच साल में हमें विदर्भ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया की अब तक विदर्भ को लेकर जो भी रिपोर्ट आयी है वह सभी विदर्भ राज्य के पक्ष में रही बावजूद इसके इस मांग को ख़ारिज किया गया.विदर्भ का मानव संसाधन विकास इंडेक्स लगातार नीचे जा रहा है.राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद विदर्भवादी है,केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने तो एफिडेविट तक दिया था.बावजूद इसके अब तक विदर्भ राज्य का निर्माण नहीं हुआ.किशोर ने चूँकि कई राज्यों में राजनीतिक दलों के लिए चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा चुके है इसलिए अब हम उनके साथ स्केलेबल, सस्टेनेबल और स्ट्रक्चर्ड तरीके से आगे बढ़ाना चाहते है. आशीष देशमुख ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी इस मुद्दे पर अपनी पार्टी की भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहां है.