एक ऐसा रास्ता .....जिसे लेकर दावा बदल देगा राज्य के कई इलाकों की तस्वीर, तस्वीरों में देखें समृद्धि महामार्ग की झलक

उपराजधानी नागपुर से राजधानी मुंबई को जोड़ने वाले स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग पर 11 दिसंबर से वाहनों का चलना शुरू हो जायेगा
पीएम नरेंद्र मोदी न सिर्फ इस महामार्ग का उद्घाटन करेंगे बल्कि खुद 30 किलोमीटर का सफ़र भी करेंगे
इस महामार्ग को राज्य सरकार कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे बता रही है.जो न केवल सिर्फ राज्य के कई जिलों बल्कि दो प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ेगा।
किसी राज्य में सड़क सिर्फ सड़क नहीं होती प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विकास का एक रास्ता तैयार करती है कुछ ऐसा ही दावा समृद्धि महामार्ग को लेकर किया जा रहा है.
समृद्धि महामार्ग को भविष्य का मार्ग भी बताया जा रहा है यह सिर्फ सड़क मार्ग नहीं है.इस मार्ग के अलग-बगल अधिक ज़मीन का अधिग्रहण किया गया है.जिसका इस्तेमाल बुलेट ट्रेन और गैस पाईप लाइन बिछाये जाने के काम में होगा
इस महामार्ग को इस तरह डिज़ाइन किया गया की एक बार इसमें आने के बाद यात्रा अबाधित तरीके से चलती रहे.

admin
News Admin