फडणवीस ने जो कार समृद्धि महामार्ग में दौड़ाई,उसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा

नागपुर: समृद्धि महामार्ग के सीएम-डीसीएम के मुआयने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है.दरअसल यह निशाना मुआयने को लेकर नहीं बल्कि जिस कार का इस्तेमाल हुआ उसे लेकर किया जा रहा है.महाराष्ट्र कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा गया है.नागपुर से शिर्डी तक हिंदू हृदयसम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाने वाला है.उपराजधानी नागपुर को राजधानी मुंबई और इसके समक्षक 14 जिलों को प्रत्यक्ष और 15 जिलों को कनेक्टिविटी के जरिये जोड़ने वाले महामार्ग को फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट कहां जाता है.फडणवीस जब सीएम थे तो 2014 में इस प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ था.इसी समय मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एमएसआरडीसी विभाग के मंत्री थे.ये वही विभाग था जिसके मातहत यह प्रोजेक्ट साकार हुआ.शिंदे अब सीएम है फडणवीस डीसीएम,एक तरह से यह दोनों की इस परियोजना से जुड़े रहे.अब जब सपना साकार होने जा रहा है तो इसमें कोई चूक न रहे जाये इसलिए सीएम-डीसीएम ने खुद इसका निरीक्षण कारण का फैसला लिया। वैसे तो यह दोनों जिस पद है उसमे सरकारी वाहनों का जखीरा रहता है लेकिन महामार्ग के निरीक्षण के लिए सरकारी के बजाये निजी कार के इस्तेमाल का निर्णय लिया गया.सबके ख़ास और ध्यानाकर्षण रहा देवेंद्र फडणवीस का सीएम को लेकर खुद ड्राईव करना। इसलिए सीएम के महामार्ग के मुआयने से ज्यादा चर्चा डीसीएम के ड्राइविंग की हुई.यह मुआयना हो गया और सीएम-डीसीएम ने कामकाज पर संतोष जाहिर किया।लेकिन सरकार का संतोष कांग्रेस को हजम नहीं हुआ.सोमवार सुबह पार्टी ने ट्वीट कर उस वाहन के इस्तेमाल को लेकर निशाना साधा जिसे फडणवीस चला रहे थे.यह लक्ज़री कार कुकरेजा इंफ्रास्टक्चर के नाम से रजिस्टर्ड है.यह कंपनी फडणवीस के क़रीबी पूर्व नगरसेवक और नागपुर शहर के प्रसिद्ध व्यवसयी वीरेंद्र कुकरेजा और उनके परिवार से जुडी कंपनी है.ट्वीट में कहा गया है की "सीएम-डीसीएम ने जो कार चलाई वो एक बिल्डर की थी तो क्या किसी बिल्डर को ही राज्य चलाने के लिए भी दे दिया जायेगा?"

admin
News Admin